Sitapur

Mar 24 2024, 17:19

राजा कोठी के निकट सड़क पर खड़ी ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से ई रिक्शा टकराया, चालक गम्भीर रूप से घायल

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के राजा कोठी के निकट सड़क पर खड़ी ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से ई रिक्शा टकराया, चालक गम्भीर रूप से घायल।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लहरपुर-हरगांव मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के राजा कोठी के निकट हरगांव की तरफ से सवारियों से भरा एक ई रिक्शा जिसमें चालक सहित 6 लोग सवार थे, सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया, इस दुर्घटना में ई रिक्शा चालक विक्रम सिंह पुत्र गोकरण सिंह 50 वर्ष निवासी ग्राम केशरीगंज गम्भीर रूप से घायल हो गया, वहीं ई रिक्शा में सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक लेकर मौके से फरार हो गया।

विक्रम सिंह घायलावस्था में पैदल सरकारी अस्पताल पहुँचा गया जहाँ पर डॉक्टरों के द्वारा उसका ईलाज किया जा रहा है।

Sitapur

Mar 23 2024, 18:08

*दो बाइकों में टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के बिसवां तिराहे गेट के आगे सीतापुर मार्ग पर बाइक सवार दो लोगों को एक बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसवां तिराहा गेट के निकट 26 वर्षीय सुरेंद्र गौरीपुरवा लच्छन नगर निवासी व बालेश्वर पुत्र रामविलास 25 वर्ष बेहडा थाना हरगांव बिना हेलमेट लगाए सीतापुर की तरफ से आ रहे थे तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जोरदार टक्कर लगने से बाइक पर सवार दोनों लोग सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Sitapur

Mar 23 2024, 18:04

*लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां तेज, उप जिलाधिकारी ने लिया मतदान केन्द्र का जायजा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से शनिवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने प्राथमिक विद्यालय सेतूही के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश, इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शिक्षा की दक्षता की भी परख की और बच्चों से प्रश्न पूछे।

उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने प्राथमिक विद्यालय सेतूही मतदान केंद्र में बन रहे शौचालय का निर्माण अति शीघ्र करने व साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र जाने वाले मार्ग को भी ठीक करा दिया गया है, मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त मिलीं हैं विद्यालय में साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।

Sitapur

Mar 22 2024, 18:59

आधा दर्जन निर्मित व अर्ध निर्मित असलहों के साथ एक गिरफ्तार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक चेकिंग अभियान के तहत, शुक्रवार को लहरपुर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक शातिर अपराधी रामखेलावन पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम लोनियन पुरवा को आधा दर्जन निर्मित व अर्ध निर्मित असलहों के साथ बनाया बंदी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोनियन पुरवा मजरा कुटी सुपौली के गन्ने के खेत में अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए शातिर अपराधी रामखेलावन को बंदी बनाया, पुलिस ने उसके पास से पांच निर्मित असलहे एक तमंचा अर्ध निर्मित दो कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।

। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शातिर अपराधी रामखेलावन जिसके पास से चार तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर एक तमंचा अर्ध निर्मित, जिंदा कारतूस 12 बोर एक व कारतूस 315 बोर एक, शस्त्र निर्माण करने के उपकरण बरामद किए गए हैं, उन्होंने बताया कि रामखेलावन एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

Sitapur

Mar 22 2024, 18:58

सकरन थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

शिवकुमार जायसवाल,सकरन(सीतापुर)। आगामी होली एवं रमजान को लेकर थाना परिसर में शुक्रवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन क्षेत्राधिकारी बिसवां अध्यक्षता में किया गया |

सकरन थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह ने कहा कि, त्योहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं इसलिए हम सब मिलकर त्योहारों को मनाएं, उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू है इसलिए आप सभी उसका पालन करते हुए त्योहार मनाए एसओ दिग्विजय पांडेय ने सभी लोगों से कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है आप लोग मिलजुल कर त्योहार मनाए।

किसी को जबरन रंग न लगायें और कोई भी विवाद पैदा ना करें, यदि कहीं कोई समस्या है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें इस मौके पर नेकराम,सेतुबंधु,देशराज यादव,डा० इस्माइल मंसूरी,जमाल अहमद,जलीस अहमद के अलावा ग्राम प्रधान, बीडीसी व क्षेत्रीय लोग मौजूद थे |

Sitapur

Mar 22 2024, 17:50

मिल जुल कर मनाएं त्योहार

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी होली एवं रमजान को लेकर कोतवाली परिसर में शुक्रवार को पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न।

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने कहा कि, त्योहार हमें प्यार व एकता का संदेश देते हैं इसलिए हम सब मिलकर त्योहारों को मनाएं, उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू है इसलिए आप सभी उसका पालन करते हुए त्योहार मनाए कोई नई परिपाटी न डालें, होली पर्व के चलते उन्होंने अधिशासी अधिकारी को रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ में दुर्घटना से बचने के लिए पानी कम करने के निर्देश दिए।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने सभी लोगों से कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है आप लोग मिलजुल कर त्योहार मनाए और कोई भी विवाद पैदा ना करें, यदि कहीं कोई समस्या है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, आदर्श आचार संहिता लागू है उसका सभी लोग कड़ाई से पालन करें। इस मौके पर प्रमुख रूप से सभासद, ग्राम प्रधान, बीडीसी व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Sitapur

Mar 22 2024, 17:49

मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए मतदान केंद्रों की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किए जाने को लेकर क्षेत्र के ग्राम राहुल अदेसर और महुआ ताल मतदान केंद्रों का निरीक्षण शुक्रवार को नोडल अधिकारी राजकुमार वर्मा सहायक विकास अधिकारी कृषि के द्वारा किया गया।

इस मौके पर उन्होंने राहुल अदेसर उच्च प्राथमिक विद्यालय के मतदान केंद्र पर साफ सफाई पेयजल व्यवस्था एवं शौचालय में व्याप्त गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और उसे सचिव को तुरंत सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया इस मौके पर उन्होंने बताया कि दोनों मतदान केंद्रों पर सफाई के लिए विशेष अभियान चलाकर सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया गया ।

Sitapur

Mar 22 2024, 14:48

विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से, शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लहरपुर व तंबौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर पीएस आनंद, पंचायत विभाग से एडीओ पंचायत लहरपुर, तंबौर परसेंडी, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉक्टर भारतेंदु वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी लहरपुर व बेहटा, बीपीएम गौरव सक्सेना, अखिलेश पांडे बीएमसी यूनिसेफ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरगांव, तंबौर व परसेंडी कृषि विभाग से तंबौर परसेंडी व लहरपुर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

ज्ञातव्य की आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना है जिसको सफल बनाने को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों को उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने बताया कि आगामी 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिकारियों को विशेष सफाई अभियान चलाने एवं लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देशित किया, पंचायत विभाग को गांवों में विशेष साफ सफाई अभियान चलाकर एंटी लारवा छिड़काव व पशुपालन विभाग को गांव में चल रहे सुअर बाड़ों को गांव के दूर एवं सफाई के लिए निर्देशित किया। शिक्षा विभाग को उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि, विभिन्न स्कूलों में रैलियों के माध्यम से संचारी लोगों से बचाव के लिए जागरूक एवं संगोष्ठी कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

Sitapur

Mar 22 2024, 12:23

पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय ट्रक ड्राइवर का शव बरामद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से संदिग्ध परिस्थितियों में 55 वर्षीय ट्रक ड्राइवर का शव बरामद।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरगांव क्षेत्र के ग्राम वजीरपुर पोस्ट मूडीखेरा निवासी सबल कुमार पुत्र परशुराम मिश्रा 55 वर्ष गन्ने का ट्रक चलाते हैं ।

बृहस्पतिवार रात ट्रक को कोतवाली के निकट एक पंप पर खड़े कर सो गए शुक्रवार को ट्रक मालिक द्वारा कई बार फोन करने के बाद फोन न उठाने पर वह स्वयं मौके पर आए और पंप के पास अपना खड़ा हुआ तक देखकर ट्रक में ड्राइवर सबल कुमार को मरा हुआ पाया, मलिक के द्वारा डाक्टर को बुलाकर जांच कराई गई तो डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।

ट्रक मलिक ने परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया मौके पर पहुंचे उसके भतीजे आलोक कुमार पुत्र शिव सागर लाल निवासी ग्राम वजीरपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शव का पीएम कराने की मांग की, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, परिजनों के द्वारा कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sitapur

Mar 21 2024, 18:38

जिलाधिकारी ने किया और व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए मतदान केंद्रों की व्यवस्था का निरीक्षण बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने किया और व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश। तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय धोधीं का उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने निरीक्षण किया और उन्होंने विद्यालय में बने मतदान केंद्र से निर्माण सामग्री को हटाने का निर्देश किया।

इस मौके पर उन्होंने बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता की भी परख की। इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय सुल्तानापुर शाहपुर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने मतदान केंद्र में शौचालय व्यवस्था ठीक करने व विद्यालय के क्षतिग्रस्त पिलर को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए, इस मौके पर उन्होंने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का भी निरीक्षण किया जहां पर उपस्थित कार्ड धारकों ने नेटवर्क प्रॉब्लम को लेकर कहा कि मशीन पर अंगूठे का निशान नहीं लग पा रहा है।

जिस पर उप जिलाधिकारी ने थोड़ी देर बाद फिर से उनके अंगूठा लगवाने के लिए निर्देशित किया। उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि किसी भी कार्ड धारक ने राशन से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं की।